हरिद्वार: राशन वितरकों द्वारा राशन वितरण में की जा रही हीलाहवाली की शिकायतों के बाद गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने आज अपने फेसबुक पेज पर कुछ नंबर जारी किये हैं. उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि यदि सरकारी गल्ले राशन की दुकानें समयानुसार नहीं खुलती हैं तो हमारे नम्बर पर सूचित करें. बन्द दुकान का फोटो भी व्हाट्सअप करें. ताकि संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई हेतु प्रेषित किया जा सके.
![Swami Yatishwaranand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-har-04-swami-yetiswaranand-issued-numbers-you-can-also-complain-visual-uk10033_26052021132729_2605f_1622015849_278.jpg)
ये भी पढ़िए: आर्थिक तंगी से गुजर रहे हरिद्वार के व्यापारी, भीख मांगकर किया प्रदर्शन
स्वामी यतीश्वरानंद ने दो लैंडलाइन नंबर जारी किए हैं. ये नंबर 01334-250050, 10235-2975135 हैं. उन्होंने व्हाट्सअप नंबर भी शेयर किया है. व्हाट्सअप पर इस नंबर से कॉन्टेक्ट किया जा सकता है- 9760172188
निवारण हेतु मंत्री स्वामी स्वयं संज्ञान ले रहे हैं. स्वामी यतीश्वरानंद का कहना है कि कोरोना के इस संकट में कोई भूखा ना रहे सभी को समय से अनाज मिले यह माननीय प्रधानमंत्री जी का और मुख्यमंत्री जी का संकल्प है. इसे मेरे द्वारा पूरा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है.