रुड़कीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में सरकार अधर में लटकी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने में गतिमान है. इसी कड़ी में गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मंगलौर की गन्ना विकास समिति में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया. ऐसे में इन योजनाओं से किसानों को लाभ मिलेगा.
मंगलौर के लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति में गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने गन्ना किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया. जिसमें हरजौली जट्ट गांव में 100 मीट्रिक टन उर्वरक बिक्री केंद्र समेत गन्ना समिति की वेबसाइट और किसानों का इन्क्वारी कार्ड का शुभारंभ किया गया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में गन्ने की जैविक खेती की शुरुआत, किसानों के लिए साबित होगी वरदान
इस मौके पर गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद (Cabinet Minister Swami Yatishwaranand) ने कहा कि यह गन्ना समिति उत्तराखंड की अन्य समितियो के लिए एक मिसाल है. क्योंकि, यह समिति गन्ना किसानों के लिए आदर्श स्थापित होगी.
वहीं, लिब्बरहेड़ी गन्ना समिति चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी ने कहा कि यह योजना गन्ना किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगी. इस मौके पर स्वामी यतीश्वरानंद ने लिबबरहेड़ी गन्ना समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी के इस कार्य की सराहना भी की है.