ETV Bharat / state

स्वामी बालकानंद गिरि और प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने CM से की मुलाकात, रखी ये मांग - Swami Balkananda Giri Maharaj met CM

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि महाराज और प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने आज सीएम ने मुलाकात की.

swami-balkanand-giri-maharaj-and-president-of-state-trade-board-met-the-cm
स्वामी बालकानंद गिरी महाराज और प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने CM से की मुलाकात
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 7:51 PM IST

हरिद्वार: आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि महाराज ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के देहरादून स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कुंभ मेले की सफलता के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की धर्म के प्रति निष्ठा, संतों के प्रति आस्था और प्रशासनिक कुशलता के चलते विषम परिस्थितियों में भी कुंभ मेला सकुशल संपन्न हुआ.

स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कोरोना कंट्रोल के लिए लगाये गये लाॅकडाउन के चलते समाज के प्रत्येक वर्ग को परेशानी झेलनी पड़ रही है. उत्तराखंड पूरी तरह धार्मिक पर्यटन पर आधारित राज्य है. चारधाम समेत कई पौराणिक सिद्ध पीठ उत्तराखण्ड में स्थित हैं. देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त चारधाम यात्रा व गंगा स्नान के लिए उत्तराखण्ड आते हैं, लेकिन चारधाम यात्रा स्थगित होने से श्रद्धालु भक्त नहीं आ पा रहे हैं. श्रद्धालु भक्तों की भावनाओं को देखते हुए सरकार को कोविड नियमों का पालन कराते हुए चारधाम यात्रा को संचालित करना चाहिए.

पढ़ें- कोरोनाकाल में अनजान लोगों की टीम बनी 'मददगार'

जिससे लोग चारधाम यात्रा कर सकें. राज्य की अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिल सके. उन्होंने कहा चारधाम यात्रा संचालित होगी तो सभी प्रकार के व्यवसाय को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के चलते मठ मंदिर बंद हैं. यात्रियों से मिलने वाले दान पर पर निर्भर मठ मंदिरों के प्रबंधकों, पुजारियों व अन्य कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए सरकार को धार्मिक स्थानों की मदद के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करनी चाहिए.

पढ़ें-देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बादल फटा, भारी नुकसान की आशंका

स्वामी बालकानंद गिरि महाराज ने कहा केंद्र एवं राज्य सरकार की इच्छाशक्ति से चारधाम यात्रा प्रारम्भ की जा सकती है. कोरोना नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए युद्धस्तर पर शासन प्रशासन चारधाम यात्रा संचालित करने में जुटे तो सफलता के नए आयाम रचे जा सकते हैं.

पढ़ें- IMA POP 2021: कैडेटों ने दिखाया जोश, 341 कैडेट्स बनेंगे अफसर

वहीं, दूसरी ओर प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट की. इस दौरान उन्होंने बाजार खोले जाने में छूट देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने चार धाम यात्रा खोले जाने की मांग करते हुए व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज जारी करने, लाॅकडाउन अवधि के बिजली, पानी के बिल व स्कूल फीस माफी की मांग करते हुए ज्ञापन भी दिया.

हरिद्वार: आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि महाराज ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के देहरादून स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कुंभ मेले की सफलता के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की धर्म के प्रति निष्ठा, संतों के प्रति आस्था और प्रशासनिक कुशलता के चलते विषम परिस्थितियों में भी कुंभ मेला सकुशल संपन्न हुआ.

स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कोरोना कंट्रोल के लिए लगाये गये लाॅकडाउन के चलते समाज के प्रत्येक वर्ग को परेशानी झेलनी पड़ रही है. उत्तराखंड पूरी तरह धार्मिक पर्यटन पर आधारित राज्य है. चारधाम समेत कई पौराणिक सिद्ध पीठ उत्तराखण्ड में स्थित हैं. देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त चारधाम यात्रा व गंगा स्नान के लिए उत्तराखण्ड आते हैं, लेकिन चारधाम यात्रा स्थगित होने से श्रद्धालु भक्त नहीं आ पा रहे हैं. श्रद्धालु भक्तों की भावनाओं को देखते हुए सरकार को कोविड नियमों का पालन कराते हुए चारधाम यात्रा को संचालित करना चाहिए.

पढ़ें- कोरोनाकाल में अनजान लोगों की टीम बनी 'मददगार'

जिससे लोग चारधाम यात्रा कर सकें. राज्य की अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिल सके. उन्होंने कहा चारधाम यात्रा संचालित होगी तो सभी प्रकार के व्यवसाय को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के चलते मठ मंदिर बंद हैं. यात्रियों से मिलने वाले दान पर पर निर्भर मठ मंदिरों के प्रबंधकों, पुजारियों व अन्य कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए सरकार को धार्मिक स्थानों की मदद के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करनी चाहिए.

पढ़ें-देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बादल फटा, भारी नुकसान की आशंका

स्वामी बालकानंद गिरि महाराज ने कहा केंद्र एवं राज्य सरकार की इच्छाशक्ति से चारधाम यात्रा प्रारम्भ की जा सकती है. कोरोना नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए युद्धस्तर पर शासन प्रशासन चारधाम यात्रा संचालित करने में जुटे तो सफलता के नए आयाम रचे जा सकते हैं.

पढ़ें- IMA POP 2021: कैडेटों ने दिखाया जोश, 341 कैडेट्स बनेंगे अफसर

वहीं, दूसरी ओर प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट की. इस दौरान उन्होंने बाजार खोले जाने में छूट देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने चार धाम यात्रा खोले जाने की मांग करते हुए व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज जारी करने, लाॅकडाउन अवधि के बिजली, पानी के बिल व स्कूल फीस माफी की मांग करते हुए ज्ञापन भी दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

Haridwar
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.