ETV Bharat / state

रुड़की के शंकरपुरी गांव में बुखार का कहर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए सैंपल

इन दिनों रुड़की के शंकरपुरी गांव में बुखार का कहर (Fever havoc in Shankarpuri village) जारी है. गांव में करीब 100 मरीज बुखार से पीड़ित हैं. रुड़की स्वास्थ्य विभाग की टीम (roorkee health department team) ने डेंगू की आशंका (danger of dengue) को देखते हुए गांव में ही ग्रामीणों के लिए हेल्थ चेकअप शिविर लगाया. जहां बुखार संक्रमितों का ब्लड सैंपल लिया गया. साथ ही मरीजों को दवाइयां दी गईं.

Suspected dengue patient found in Shankarpuri village
शंकरपुरी गांव में बुखार का कहर
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 6:32 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 9:38 PM IST

रुड़की: हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर शंकरपुरी गांव में डेंगू के संदिग्ध मरीज (Suspected dengue patient found in Shankarpuri village) मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम शंकरपुरी गांव पहुंची (Health department team reached Shankarpuri village). जहां टीम ने शिविर लगाकर बुखार पीड़ित 100 ग्रामीणों के खून सैंपल लिए, जिसकी जांच कराई जाएगी. वहीं टीम ने बुखार संक्रमित को दवाएं भी दी

बता दें कि रुड़की के शंकरपुरी गांव में पिछले कुछ समय से बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुखार से पीड़ित कई मरीज निजी अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं. कुछ मरीजों की डेंगू की रैपिड जांच (Rapid testing of dengue patients) पॉजिटिव भी आई है. जिसके चलते शनिवार को गांव पहुंची टीम ने सर्वे भी किया था, इस दौरान कुछ घरों में डेंगू का लार्वा भी मिला था.

शंकरपुरी गांव में बुखार का कहर

ये भी पढ़ें: देहरादून में बढ़ रहा डेंगू का डंक, मिले 5 नए मरीज, अब तक सामने आए 48 केस

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण (District Vector Borne Disease Control) अधिकारी गुरनाम सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम रविवार को गांव पहुंची. जहां पर टीम ने गांव के रविदास मंदिर में स्वास्थ्य शिविर लगाया. शिविर में अनेक बुखार पीड़ित ग्रामीणों ने चिकित्सकों से अपना चेकअप कराया. साथ ही मरीजों के खून के सैंपल भी लिए गए. जिनकी एलाइजा जांच कराई जाएगी.

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी गुरनाम सिंह ने कहा 100 बुखार से पीड़ित मरीजों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं, सिविल अस्पताल रुड़की की लैब में इन सैंपल की एलाइजा जांच कराई जाएगी. जांच के बाद ही कहा जा सकेगा कि मरीज को वायरल बुखार है या फिर डेंगू है. मरीजों को दवाएं भी दी गई है.

रुड़की: हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर शंकरपुरी गांव में डेंगू के संदिग्ध मरीज (Suspected dengue patient found in Shankarpuri village) मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम शंकरपुरी गांव पहुंची (Health department team reached Shankarpuri village). जहां टीम ने शिविर लगाकर बुखार पीड़ित 100 ग्रामीणों के खून सैंपल लिए, जिसकी जांच कराई जाएगी. वहीं टीम ने बुखार संक्रमित को दवाएं भी दी

बता दें कि रुड़की के शंकरपुरी गांव में पिछले कुछ समय से बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुखार से पीड़ित कई मरीज निजी अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं. कुछ मरीजों की डेंगू की रैपिड जांच (Rapid testing of dengue patients) पॉजिटिव भी आई है. जिसके चलते शनिवार को गांव पहुंची टीम ने सर्वे भी किया था, इस दौरान कुछ घरों में डेंगू का लार्वा भी मिला था.

शंकरपुरी गांव में बुखार का कहर

ये भी पढ़ें: देहरादून में बढ़ रहा डेंगू का डंक, मिले 5 नए मरीज, अब तक सामने आए 48 केस

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण (District Vector Borne Disease Control) अधिकारी गुरनाम सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम रविवार को गांव पहुंची. जहां पर टीम ने गांव के रविदास मंदिर में स्वास्थ्य शिविर लगाया. शिविर में अनेक बुखार पीड़ित ग्रामीणों ने चिकित्सकों से अपना चेकअप कराया. साथ ही मरीजों के खून के सैंपल भी लिए गए. जिनकी एलाइजा जांच कराई जाएगी.

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी गुरनाम सिंह ने कहा 100 बुखार से पीड़ित मरीजों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं, सिविल अस्पताल रुड़की की लैब में इन सैंपल की एलाइजा जांच कराई जाएगी. जांच के बाद ही कहा जा सकेगा कि मरीज को वायरल बुखार है या फिर डेंगू है. मरीजों को दवाएं भी दी गई है.

Last Updated : Sep 4, 2022, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.