हरिद्वार: शिव डेल स्कूल का छात्र अचानक गंगा के तेज बहाव में डूब गया. मामला हरिद्वार के गोविंदपुरी घाट क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि छात्र घर से ट्यूशन के बहाने निकला था. जिसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ घाट पर पहुंचा. जहां नहाते समय वह गंगा के तेज बहाव में डूब गया.
बता दें आज गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि छात्र को तैरना नहीं आता था. जिसके कारण वह गंगा की तेज धारा में समा गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है. बताया जा रहा है कि छात्र एक प्राइवेट हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर नागेंद्र राय का बेटा है. मौके पर स्थान लोगों के साथ साथ कई चिकित्सक भी पहुंचे हैं.
पढ़ें- बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल के समर्थकों के साथ मारपीट, धरने पर बैठे आर्य
काफी तलाश के बाद भी नहीं लगा सुराग: छात्र की पहचान जय राय पुत्र नागेंद्र राय निवासी कनखल के तौर पर हुई है. ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक, जय राय कनखल के शिवडेल स्कूल का छात्र है. वह कक्षा 12वीं में पढ़ता था. पुलिस जय की बॉडी तलाशने का प्रयास कर रही है.