हरिद्वार: धर्मनगरी के पर्यटन स्थलों में जल्द ही कला पार्क का नाम भी जुड़ जाएगा. हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ((HRDA) की ओर से हरिद्वार में कला पार्क विकसित किया जा रहा है, जिसके लिए श्रद्धापुरम कॉलोनी का का चयन किया गया है. यह प्रदेश का पहला कला पार्क होगा जो कि 6 महीने में तैयार हो जाएगा.
एचआरडी के सचिव डॉ. ललित नारायण मिश्र ने बताया कि कला पार्क को विकसित करने की योजना धरातल पर उतरने की कवायद शुरू हो गई है. हरिद्वार में श्रद्धापुरम कॉलोनी पार्क के लिए चयनित की गई है. पार्क में परिडा मूर्ति कला एक चित्रकला का अनूठा संगम होगा, जोकि कला प्रेमियों और पर्यटक को आकर्षित करेगा. पार्क में स्कूली छात्र-छात्राएं भ्रमण करके कला की बारीकियों को समझ सकेंगे. उन्होंने आगे कहा कि मूर्ति कला केंद्र की ओर से पार्क में घूमने आने वाले बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. वहीं, ये पार्क छह महीने में बनकर तैयार हो जाएगा.
पढ़ें-बलूनी पर हरदा का पलटवार, कहा- मैं हरिद्वारी लाल, लेकिन नहीं हूं आपकी तरह इतवारी लाल
वहीं, परिडा मूर्ति केंद्र के स्वामी फकीर चंद्र परिडा ने बताया कि उनके द्वारा काफी समय से बच्चों को मूर्तिकला सिखाने का कार्य किया जा रहा है. अब जब HRDA के सचिव ललित नारायण मिश्र ने उनसे यह आग्रह किया है तो वह उस पार्क में उनके द्वारा बनाई गई मूर्तियों को भी स्थापित करेंगे और बच्चों को मूर्ति कला सिखाने का काम भी करेंगे. आपको बता दें कि फकीर चंद परिडा द्वारा संसद भवन में महाराणा प्रताप का स्टेच्यू बनाया गया है.