हरिद्वार: थानों और कोतवालियों में लंबित पड़ी विवेचना को जल्द से जल्द निस्तारित करने के एसएसपी के सख्त आदेश हैं. लेकिन इन आदेशों को हवा में उड़ाने वाले कोतवाली रानीपुर में तैनात उपनिरीक्षक को एसएसपी हरिद्वार (Haridwar Senior Superintendent of Police) ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर (Inspector line hajir in Haridwar) कर दिया है. वहीं उपनिरीक्षक पर कई विवेचना में लापरवाही बरतने का आरोप है. दूसरी ओर पुलिस ने ड्रग्स फ्री अभियान के तहत कई लोगों के खिलाफ धारा 110 जी की कार्रवाई की.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (Senior Superintendent of Police) अजय सिंह ने रानीपुर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक आशीष भट्ट को विवेचनाओं में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया है. कई विवेचनाओं में पर्चा न काटने सहित कई शिकायतें पुलिस कप्तान तक पहुंची थी. जिस पर उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए दारोगा को लाइन हाजिर (Action on Haridwar sub Inspector) कर दिया. एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि विवेचना में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विवेचना के आधार पर ही वादी को न्यायालय से न्याय मिलता है. उन्होंने सभी विवेचना अधिकारियों को हिदायत दी कि विवेचना में किसी तरह की ढील या लापरवाही बिल्कुल भी न बरती जाए. अन्यथा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ें-अंकिता हत्याकांड: VIP का नाम जानने के लिए आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट, जल्द दाखिल होगी चार्जशीट
जिले में ड्रग्स फ्री अभियान: ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर एक गांव, एक मोहल्ले को ड्रग्स फ्री करने के अभियान के तहत आरोपियों पर नकेल कसी है. एनडीपीएस एक्ट और शराब तस्करी आदि में जेल भेजे गए आरोपियों के खिलाफ धारा 110 जी की कार्रवाई की गई है.
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि बुद्धि सिंह निवासी सुभाष नगर निकट साईं मंदिर, मुकेश जोशी निवासी साईं मंदिर शिवपुरम सुभाष नगर, प्रेम गुसाईं निवासी पीएसी रोड सुभाष नगर, इरफान निवासी राम रहीम कॉलोनी, मोहम्मद चांद निवासी मोहल्ला पांवधोई, अरुण और सरजीत सिंह व टिंकू निवासीगण वाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर, राहुल निवासी गली नंबर सी दो सुभाष नगर के खिलाफ 110 जी की कार्रवाई की गई है.