रुड़की: उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे कमजोर पड़ती जा रही है, लेकिन फिर भी पुलिस-प्रशासन की तरह से लोगों को किसी तरह की लापरवाही न बरतने की सलाह दी रही है. यहीं कारण है कि रविवार को हरिद्वार एसएसपी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी थानों व कोतवाली प्रभारियों को पुलिसकर्मियों के लिए कोविड सुरक्षा किट दी.
ये भी पढ़ें: कोरोना से कराह रहा उत्तराखंड और जले पर 'चीनी' छिड़क रहे सीएम तीरथ
कोरोना की दूसरी लहर के चलते कई पुलिसकर्मी कोविड की चपेट में आ गए हैं, जिसके चलते रविवार को भगवानपुर थाने में एसएसपी हरिद्वार डी. सेंथिल अबुदई कृष्ण राज ने मुल्तानी फार्मास्युटिकल्स के सहयोग से सभी थाना व कोतवाली प्रभारियों को संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए कोविड सुरक्षा किट और इम्यूनिटी बूस्टर का वितरण किया. जिससे संक्रमण से बचाव हो सके. इस दौरान हरिद्वार एसएसपी ने बताया कि सभी थानों में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए कोविड सुरक्षा किट व इम्युनिटी बूस्टर दी गयी. आगे भी पुलिस लाइन में इस किट का वितरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या हुई 198, 20 की मौत
रुड़की कोतवाली, गंगनहर कोतवाली, लक्सर कोतवाली, थाना भगवानपुर, थाना झबरेड़ा, थाना बुग्गावला, थाना खानपुर, थाना रिपान कलियर और थाना पथरी के प्रभारियों और एलआईयू कर्मियों को ये किट वितरित की गई है.