ETV Bharat / state

क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन में पहुंची स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर पूछे सवाल पर साधी चुप्पी - assembly recruitment scam

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी कनखल स्थित सूरत गिरी बंगला में आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं. इस मौके पर उन्होंने प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

Haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 7:33 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी आज हरिद्वार दौरे पर रहीं. इस दौरान ऋतु खंडूड़ी कनखल स्थित सूरत गिरी बंगला में महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन एवं वेदस्थली शोध संस्थान, महेश्वरानन्द सामवेद संस्कृत विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं.

कार्यक्रम को सबोधित करते हुए ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि वेद सनातन धर्म की धरोहर है. वेदों से जीवन के प्रत्येक विषय के संबंध में ज्ञान प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानन्द गिरि महाराज सनातन सस्कृति को देश दुनिया में प्रचारित प्रसारित करने का काम कर रहे हैं. संत समाज भारतीय संस्कृति मूल भावना को समाज के समक्ष प्रस्तुत कर रहा है. सभी को संत महापुरूषों का सम्मान करना चाहिए.

प्रेमचंद अग्रवाल के सवाल पर ऋतु खंडूड़ी बोलीं नो कमेंट्स.
पढ़ें- किच्छा में कोका कोला के गोदाम पर आयकर विभाग की छापेमारी, मचा हड़कंप

इस मौके पर उन्होंने पौड़ी में हुई बस दुर्घटना पर कहा कि इन घटनाओं की सही से जांच होनी चाहिए. आखिर क्या कारण है कि इस तरह के हादसे हो रहे हैं. उनसे सीख लेकर आगे इस तरह की घटनाएं ना हों, उन पर कार्य करना चाहिए. प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर कि भर्ती घोटाले में सिर्फ उनको टारगेट किया जा रहा है. इस पर ऋतु खंडूड़ी ने कोई कमेंट्स करने से इंकार कर दिया.

हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी आज हरिद्वार दौरे पर रहीं. इस दौरान ऋतु खंडूड़ी कनखल स्थित सूरत गिरी बंगला में महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन एवं वेदस्थली शोध संस्थान, महेश्वरानन्द सामवेद संस्कृत विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं.

कार्यक्रम को सबोधित करते हुए ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि वेद सनातन धर्म की धरोहर है. वेदों से जीवन के प्रत्येक विषय के संबंध में ज्ञान प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानन्द गिरि महाराज सनातन सस्कृति को देश दुनिया में प्रचारित प्रसारित करने का काम कर रहे हैं. संत समाज भारतीय संस्कृति मूल भावना को समाज के समक्ष प्रस्तुत कर रहा है. सभी को संत महापुरूषों का सम्मान करना चाहिए.

प्रेमचंद अग्रवाल के सवाल पर ऋतु खंडूड़ी बोलीं नो कमेंट्स.
पढ़ें- किच्छा में कोका कोला के गोदाम पर आयकर विभाग की छापेमारी, मचा हड़कंप

इस मौके पर उन्होंने पौड़ी में हुई बस दुर्घटना पर कहा कि इन घटनाओं की सही से जांच होनी चाहिए. आखिर क्या कारण है कि इस तरह के हादसे हो रहे हैं. उनसे सीख लेकर आगे इस तरह की घटनाएं ना हों, उन पर कार्य करना चाहिए. प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर कि भर्ती घोटाले में सिर्फ उनको टारगेट किया जा रहा है. इस पर ऋतु खंडूड़ी ने कोई कमेंट्स करने से इंकार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.