हरिद्वार: त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है. बाजार गुलजार हो चुके हैं. लोग त्यौहारों की खरीदारी में जुटे हुए हैं. आने वाले समय में शहर और बाजारों में काफी भीड़-भाड़ रहेगी. ऐसे में पुलिस ने अपनी कमर कस ली है और त्यौहारी सीजन को देखते हुए ट्रैफिक प्लान बनाना शुरू कर दिया है.
त्यौहारी सीजन में जाम का सबसे बड़ा कारण अतिक्रमण होता है. अधिकांश दुकानदार अपना सामान दुकानों के बाहर रखे रखते हैं. इस कारण शहर में जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में इस बार पुलिस ने पहले दुकानों के बाहर सफेद पट्टी खींच दी है, जिसको लेकर व्यापारियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वो अपना सामान सफेद पट्टी के अंदर ही रखें. ताकि बाजारों में किसी भी तरह का जाम न लगे.
इसके अलावा पुलिस ने लोगों से भी अपील कि है वो उचित स्थान पर अपने वाहनों की पार्किंग करें. हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि त्यौहारों को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की गई थी, उन्हें जरूर दिशा-निर्देश दिए गए हैं. दीपावली के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल को बाजार में तैनात किया गया है, ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे.
पढ़ें- करवा चौथ 2023 : जानिए छलनी से जुड़ी करवा चौथ व्रत कथा, ये है चंद्रोदय का समय व पूजा का शुभ-मुहूर्त
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कहा कि उन्होंने व्यापारियों के साथ भी बैठक की है. बैठक में ट्रैफिक प्लान के साथ ही कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई, ताकि शहर को जाम से मुक्त रखा जा सके और आम आदमी व व्यापारियों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को हर परिस्थितियों में अलर्ट रहने को कहा गया है. पार्किंग पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. अक्सर बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोग अपने वाहन कहीं भी खड़े कर देते हैं. इस वजह से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. इसके लिए लोगों से अपील करने के साथ ही पुलिसकर्मियों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं.