हरिद्वार: कनखल क्षेत्र के एल प्वाइंट पर युवक-युवतियों का वीडियो बनाना एक तथाकथित पत्रकार को भारी पड़ गया. आरोप है कि व्यक्ति वीडियो बनाकर युवक-युवतियों को ब्लैकमेल कर रहा था. जिस पर आस पास मैच खेलने आए युवाओं का पारा चढ़ गया, उन्होंने उक्त व्यक्ति को दौड़ा दिया. इसके बाद खुद को पत्रकार बताने वाले व्यक्ति वीडियो डिलीट कर इन युवाओं से अपना पीछा छुड़वाया. इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं, ये मामला आज का ही बताया जा रहा है.
पढ़ें- हरिद्वार रेप-हत्याकांड मामला: फरार एक लाख का आरोपी राजीव गिरफ्तार
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप के पास एल प्वाइंट पर कुछ लड़के-लड़की बैठे हुए थे. आरोप है कि तभी एक व्यक्ति ने वहां आकर उनकी वीडियो बनानी शुरू कर दी. इतना ही नहीं वीडियो बनाने के बाद खुद को पत्रकार बताते हुए युवक-युवतियों को गलत काम करने की बात कहते हुए ब्लैकमेल करने लगा और पुलिस बुलाने की धमकी देने लगा. इस पर युवतियों ने हाथ जोड़कर मिन्नतें करते हुए मोबाइल से वीडियो डिलीट करने की गुहार भी लगाई. लेकिन वह नहीं माना. इस पूरे काम में एक युवती भी उसका साथ दे रही थी.
इसके बाद उसने अन्य युवक-युवतियों के वीडियो भी बनाने की कोशिश की तो वहीं, ग्राउंड पर मैच खेल रहे कुछ लड़कों का पारा चढ़ गया और उन्होंने युवक को पकड़ लिया. लड़कों ने पहले उसका वीडियो डिलीट करवाया और फिर उससे मीडिया संस्थान का नाम पूछने लगे, जिसमें वो काम करता है. हालांकि, इसी बीच वो वहां से भाग निकाला. फिलहाल, पुलिस की जानकारी में ये मामला नहीं है.