हरिद्वार: भेल इलाके में एक स्कूटी में कोबरा सांप (Cobra Snake) घुस गया. इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. स्कूटी में सांप घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहां मौजूद लोगों ने वन विभाग (forest department) को इस बारे में सूचना दी. वन विभाग की टीम ने सांप को स्कूटी से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.
पढ़ें: नैनीताल पहुंचे DGP अशोक कुमार, महिलाओं के प्रति अपराध में रोकथाम के दिये निर्देश
हरिद्वार के रेंजर डीपी नौटियाल ने बताया कि सांप को रेस्क्यू करने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अपने वाहनों को खुले में खड़ा करने के बाद उसको चलाने से पहले ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि, इन दिनों गर्मी होने के कारण सांप जमीन से बाहर की ओर आ जाते हैं. ऐसे में खतरा और अधिक बढ़ जाता है. जितना हो सके सावधानी बरतनी चाहिए.