लक्सर: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इसके चलते जिले में कहीं दुकानें खुल रही हैं तो कहीं नहीं. ऐसे में लक्सर प्रशासन की ओर से बाजार खोलने की स्थिति साफ नहीं की गई है. इस कारण असमंजस की स्थिति में बुधवार की सुबह लक्सर के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें खोलीं.
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है. हालांकि, प्रशासन द्वारा इस लॉकडाउन में जरूरी सामान की खरीदारी करने के लिए सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे की छूट दी गई है. बुधवार की सुबह लक्सर बाजार में सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें खोलीं. दुकानें खुलती देख आम जनता भी खरीदारी करने के लिए बाजार का रुख करने लगी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया.
पढ़ें- ओलावृष्टि से किसानों पर दोहरी मार, नकदी के साथ सेब की फसल भी बर्बाद
वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि लक्सर एसडीएम द्वारा स्थिति को स्पष्ट नहीं किया गया. इसके चलते असमंजस की स्थिति में दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें खोल लीं. अगर प्रशासन कहेगा तो सभी दुकानदार दुकान बंद कर देंगे.