लक्सर: हरिद्वार तिराहे पर लगी शिव मूर्ति का निर्माण पूर्ण होने के बाद भी मूर्ति कई माह से ढक कर रखी गई थी. ईटीवी भारत द्वारा खबर दिखाने के बाद राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और विधायक संजय गुप्ता ने मूर्ति का अनावरण किया.
भगवान शिव की मूर्ति बनाकर उसे कई माह से ढक कर रखा गया था. इस बात को लेकर ईटीवी भारत ने लगातार खबर प्रकाशित की. ईटीवी भारत द्वारा खबर प्रकाशित किए जाने के बाद कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी और व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि 11 सदस्यों की कमेटी गठित कर शीघ्र ही भगवान शिव की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा.
पढ़ें-पिथौरागढ़ में एनएच द्वारा बनाई सड़क 24 घंटे में उखड़ी, रोका गया काम
वहीं समिति बनने से पहले मंगलवार को आनन-फानन में मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और विधायक संजय गुप्ता के द्वारा मूर्ति का अनावरण किया गया. राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सफाई देते हुए कहा कि मूर्ति का अनावरण बड़े स्तर पर किया जाना था जो कि कोरोना की वजह से नहीं किया जा सका.
उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण मूर्ति के अनावरण में समय लग गया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिव चौक बनने के बाद लक्सर शहर की शोभा बढ़ जाएगी.