हरिद्वार: इन दिनों उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यह मौसम गरीबों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. ऐसे में कई सामाजिक संस्थाएं गरीब लोगों की सहायता करने आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण की शाहपुर शाखा ने पांच सौ गरीब परिवारों को कंबल वितरित किए.
सर्द मौसम में गरीब व असहाय लोगों की सहायता को आगे आये श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण द्वारा शाहपुर गांव के गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरण किए गए. इस अवसर पर शाहपुर शाखा के कोठारी महंत जयेंद्र मुनि महाराज ने कहा कि सर्दी के मौसम में बचाव के लिए गरीब परिवारों को कंबल वितरित किए गए हैं. प्रत्येक वर्ष कंबल वितरण कार्य अखाड़े की प्रत्येक शाखा द्वारा किया जाता है.
पढ़ें: Dharma Sansad Hate Speech: SIT ने शुरू की जांच, 5 लोगों पर दर्ज है मुकदमा
श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन प्राचीन काल से सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज कल्याण में अपना योगदान देता चला आ रहा है. उनका कहना है कि समाज के प्रत्येक वर्ग को गरीबों की मिल-जुलकर सहायता करनी चाहिए और मानव सेवा के लिए समर्पित रहना चाहिए.