हरिद्वारः गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय स्वामी श्रद्धानंद हॉकी टूर्नामेंट का समापन हो गया है. टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शाहबाद मारकंडे की टीम ने एनईआर वाराणसी को 2-1 से हराया और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. वहीं, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया.
टूर्नामेंट के समापन मौके पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि गुरुकुल हॉकी मैदान में मेजर ध्यानचंद जैसे कई महान खिलाड़ियों ने हॉकी खेली है. जिन्होंने हॉकी में देश का नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ेंः मैरी कॉम ने निखत जरीन को ओलंपिक क्वालिफायर ट्रॉयल में 9-1 से हराया
वहीं, मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि गुरुकुल प्रबंधन की मांग पर आने वाले समय में जल्द ही इस मैदान को एस्ट्रो ट्रफ टेक्निक वाले मैदान के रूप में विकसित किया जाएगा. जिससे खिलाड़ियों को सुविधा मिल सके.