रुड़कीः सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते ही विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. एक पक्ष ने दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में एक पक्ष के छह और दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि विवाद बच्चों के छोटे से झगडे़ को लेकर शुरू हुआ था.
जानकारी के मुताबिक रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती गांव में बीते शुक्रवार को दो बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता चल रहा था. एक पक्ष का आरोप है कि बात चल ही रही थी कि अचानक दूसरे पक्ष ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिसमें एक पक्ष के छह लोग और दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ेंः यौन शोषण केस: MLA महेश नेगी की बढ़ी मुश्किल, कमरा नंबर 24 से मिले अहम सबूत
घायलों का इलाज जारी है. जबकि, तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. इसे देखते हुए उन्हें हरिद्वार रेफर कर दिया गया है. वहीं, कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि नगला इमारती गांव में दो पक्षों में झगड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है. फिलहाल, मामले की जांच कर रही है.