हरिद्वार: उत्तराखंड सरकार में पंजाबी समाज का कोई भी मंत्री न बनने से पंजाबी समाज इसको अपनी उपेक्षा समझ रहा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने बीजेपी हाईकमान से मांग की है कि उत्तराखंड सरकार में पंजाबी समाज से किसी विधायक को मंत्री पद दिया जाए. जिससे पंजाबी समाज का सम्मान भी बढ़े और बीजेपी से जुड़े पंजाबी समाज के कार्यकर्ताओं का सम्मान भी हो सके.
हरिद्वार जिले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा का कहना है कि उत्तराखंड सरकार में हमेशा पंजाबी समाज से किसी न किसी विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किया है लेकिन, इस बार बीजेपी सरकार में पंजाबी समाज की उपेक्षा की जा रही है. बीजेपी में पंजाबी समाज से काफी वरिष्ठ विधायक मौजूद हैं. जिनमें हरबंस कपूर, प्रदीप बत्रा, राजकुमार ठुकराल और हरभजन सिंह चीमा शामिल हैं.
पढ़ें- 'Unlock with precautions' के साथ बढ़ना होगा आगे, पुलिस अधिकारी ने कही ये बात
संजय चोपड़ा ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार में बहुत से ऐसे कार्यकर्ता हैं जो पंजाबी समाज से आते हैं. उनकी भी बहुत उपेक्षा की जा रही है. हाईकमान को इसका संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि भाजपा को आगे बढ़ाने का काम पंजाबी समाज ने किया है. पंजाबी समाज से जीतकर आए विधायकों से रायशुमारी करके उनको मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहिए और साथ ही जो पंजाबी समाज के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. उनको सरकार या संगठन में सम्मिलित करना चाहिए.