रुड़की: शहर के कई प्रमुख बैंकों की सुरक्षा में छेद ही छेद हैं. बैकों और एसटीएम की सुरक्षा राम भरोसे है. देहात के अधिकांश बैंकों में सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं हैं. बैंकों की लापरवाही का भुगतान आम आदमी को करना पड़ता है. जिसका इल्जाम हमेशा पुलिस पर आता है.
पुलिस लगातार बैंक अधिकारियों को अपने यहां सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश देती है. लेकिन बैंक हैं कि पुलिस के इन निर्देशों पर ध्यान ही नहीं देना चाहते हैं. ऐसा ही एक मामला पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में देखने को मिला. यहां सुरक्षा के इंतजामों में भारी चूक देखने को मिली. बैंक के बाहर और अंदर सुरक्षा गार्ड की कोई तैनाती नहीं थी.
पढ़ें- हल्द्वानी के नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत पर उठे सवाल
मंगलौर थाना क्षेत्र के गुरुकल नारसन में पीएनबी की बैंक शाखा है. इस शाखा से रोज किसानों के साथ स्थानीय व्यापारी लाखों रुपए का लेने-देन करते हैं. लेकिन आपको जानकर ताज्जुब होगा कि बैंक और एटीएम में सुरक्षा गार्ड तक नहीं हैं. कोई भी अपराधी बड़े आराम से यहां लूट की वारदात को अंजाम दे सकता है. इसके अलावा हैकर बड़ी आसानी से एटीएम के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं. इस बारे में जब में शाखा प्रबंधक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सुरक्षा गार्ड के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है.
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कहा कि समय-समय पर बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए जाते रहे हैं. आमजन से भी लगातार अपील की जा रही है कि जिन एटीएम पर सुरक्षा गार्ड मौजूद हो उन्हीं का इस्तेमाल करें. किसी अनजान व्यक्ति की मदद ना लें. किसी से एटीएम या पिन नम्बर शेयर ना करें.