लक्सर : क्षेत्र के कंकर खाता गांव में सड़क निर्माण के विवाद को बढ़ता देख आज उपजिलाधिकारी ग्रामीणों की शिकायत पर विवादित सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे. एसडीएम ने ग्राम प्रधान व सड़क निर्माण करने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. वहीं, एसडीएम ने संबंधित ठेकेदार को जल्द सड़क निर्माण कराने के आदेश दिए.
बता दें कि लक्सर के कंकर खाता गांव में तकरीबन 6 महीनों से कुछ दंबगों द्वारा सड़क निर्माण को रोका जा रहा था. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम पूरन सिंह राणा से की. शिकायत मिलते ही उपजिलाधिकारी गांव में बन रही सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान एसडीएम ने सड़क पर पानी विवाद को लेकर जिला पंचायत व अधिकारियों को सड़क लेवल कर पानी को गांव के तालाब में छोड़ने के निर्देश दिए.
इसी दौरान एसडीएम पूरन सिंह राणा ने ग्रामीणों को हिदायत देते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा सरकारी काम में बांधा डाली जाएगी तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं, एसडीएम ने सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार को जल्द से जल्द सड़क निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें : दिल्ली से लक्सर पहुंची मसूरी एक्सप्रेस, यात्रियों को बड़ी राहत
उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने ग्राम प्रधान को भी कड़े लहजे में गांव के तालाब की सफाई करने के निर्देश दिए. गांव की साफ- सफाई व्यवस्था को देख उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा नाराज हो गए, और प्रधान को खूब जमकर लताड़ लगायी.