रुड़की: सिविल हॉस्पिटल रुड़की में बुधवार सुबह साढ़े दस बजे अचानक उस समय आफरा-तफरी मच गई, जब वहां पार्किंग में खड़ी एक स्कूटी में अचानक आग लग गई. हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग और भयावह हो गई है.
मामले की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई है. जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया है. गनीमत रही है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना आग की चपेट में पार्किंग में खड़ी अन्य गाड़ियों भी आ सकती थी.
पढ़ें- बेरीनाग क्षेत्र में शिक्षक और दो छात्राएं निकलीं कोरोना पॉजिटिव
जानकारी के मुताबिक, गणेशपुर निवासी दो युवतियां अपना मेडिकल बनवाने सिविल हॉस्पिटल रुड़की आई थी. इस दौरान वे अपनी स्कूटी पार्किंग में खड़ी करके हॉस्पिटल में चली गईं. तभी स्कूटी में अचानक आग लग गई. जिससे आसपास में आफरा-तफरी का माहौल बन गया.