ETV Bharat / state

MLA और बीजेपी कार्यकर्ताओं के फोन कॉल इग्नोर न करें अफसर- सतपाल महाराज - विधायकों का फोन उठाए अधिकारी

जन समस्या निस्तारण को लेकर आयोजित बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के फोन उठाएं. उनकी समस्याओं का जल्द निवारण करें.

satpal-maharaj
satpal-maharaj
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 1:14 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के पर्यटन, सिंचाई मंत्री व हरिद्वार प्रभारी सतपाल महाराज ने जन समस्या निस्तारण बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. बैठक में हरिद्वार जिलाधिकारी रविशंकर समेत जिले के सभी बीजेपी विधायक, जनप्रतिनिधि और कई अधिकारी शामिल हुए. हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में आयोजित इस बैठक में मंत्री सतपाल महाराज ने एक-एक करके सभी विधायकों, बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनको सभी कार्यकर्ताओं का फोन उठाना चाहिए और उनकी समस्याओं का निदान करना चाहिए.

अधिकारियों पर सख्त नजर आए महाराज

बैठक में झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि मेरे द्वारा बैठक में किसानों से संबंधित कई मुद्दे उठाए गए हैं. उन कार्यों को करने का आश्वासन मंत्री द्वारा दिया गया है. टोल प्लाजा में 20 किलोमीटर के दायरे में टोल टैक्स लिया जाता है. वह किसानों से न लिया जाए. साथ ही गन्ने का डेढ़ सौ करोड़ रुपए बकाया है. उसको इकबालपुर गन्ना मिल से किसानों को तुरंत दिलवाया जाए. इसके अलावा हरिद्वार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी एचआरडीए को समाप्त करने की मांग की गई है.

पढ़ेंः मंजूरी मिलने के बाद सांस्कृतिक नगरी में नहीं बन पाया टनल, बढ़ रहा वाहनों का दबाव

अधिकारी नहीं उठाते विधायक का फोन

बैठक में बीजेपी विधायक और कार्यकर्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि अधिकारी उनका फोन नहीं उठाते हैं. इस पर मंत्री सतपाल महाराज ने सभी अधिकारियों को विधायकों और कार्यकर्ताओं का फोन रिसीव करने और उनकी समस्याओं को प्रमुखता से लेने के निर्देश दिए.

सतपाल महाराज ने कहा कि सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि बीजेपी विधायकों और कार्यकर्ताओं द्वारा जन समस्याओं को बताने के बाद तुरंत उसपर कार्रवाई की जाए.

हरिद्वार: उत्तराखंड के पर्यटन, सिंचाई मंत्री व हरिद्वार प्रभारी सतपाल महाराज ने जन समस्या निस्तारण बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. बैठक में हरिद्वार जिलाधिकारी रविशंकर समेत जिले के सभी बीजेपी विधायक, जनप्रतिनिधि और कई अधिकारी शामिल हुए. हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में आयोजित इस बैठक में मंत्री सतपाल महाराज ने एक-एक करके सभी विधायकों, बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनको सभी कार्यकर्ताओं का फोन उठाना चाहिए और उनकी समस्याओं का निदान करना चाहिए.

अधिकारियों पर सख्त नजर आए महाराज

बैठक में झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि मेरे द्वारा बैठक में किसानों से संबंधित कई मुद्दे उठाए गए हैं. उन कार्यों को करने का आश्वासन मंत्री द्वारा दिया गया है. टोल प्लाजा में 20 किलोमीटर के दायरे में टोल टैक्स लिया जाता है. वह किसानों से न लिया जाए. साथ ही गन्ने का डेढ़ सौ करोड़ रुपए बकाया है. उसको इकबालपुर गन्ना मिल से किसानों को तुरंत दिलवाया जाए. इसके अलावा हरिद्वार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी एचआरडीए को समाप्त करने की मांग की गई है.

पढ़ेंः मंजूरी मिलने के बाद सांस्कृतिक नगरी में नहीं बन पाया टनल, बढ़ रहा वाहनों का दबाव

अधिकारी नहीं उठाते विधायक का फोन

बैठक में बीजेपी विधायक और कार्यकर्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि अधिकारी उनका फोन नहीं उठाते हैं. इस पर मंत्री सतपाल महाराज ने सभी अधिकारियों को विधायकों और कार्यकर्ताओं का फोन रिसीव करने और उनकी समस्याओं को प्रमुखता से लेने के निर्देश दिए.

सतपाल महाराज ने कहा कि सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि बीजेपी विधायकों और कार्यकर्ताओं द्वारा जन समस्याओं को बताने के बाद तुरंत उसपर कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.