हरिद्वार: भारत-चीन के मध्य सीमा पर तनाव के बीच राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाखवासी चीनी घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और सरकार को उनकी आवाज सुननी चाहिए. हरिद्वार पहुंचीं वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
साध्वी प्राची का कहना है कि चीन द्वारा बार-बार मक्कारी की जा रही है. देश के भीतर टुकड़े टुकड़े गैंग चीन और पाकिस्तान की दलाली कर रहा है. ये गैंग देश की फिजा को खराब करने में जुटा हुआ है. पीएम मोदी ने लेह का दौरा किया तो चीन यह समझ गया कि मौजूदा भारत नेहरू नहीं बल्कि मोदी वाला है. जो ईट का जवाब पत्थर से देना जानता है.
साध्वी प्राची का कहना है कि कुछ लोग भारत में है, जो देश का खाते हैं और पाकिस्तान-चीन का गुणगान गाते हैं. ऐसे लोग हिंदुस्तान की छवि खराब करने का काम करते हुए षड्यंत्र रचते है. वहीं, राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि राहुल गांधी 1962 की घटना को लेकर देश को जवाब दें. पीएम मोदी 1962 में चीन द्वारा कब्जा की गई जमीन को छुड़ाने का प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: लेह में गरजे पीएम मोदी, उत्तराखंड के इस अधिकारी ने की अगवानी
इसके साथ ही साध्वी प्राची ने प्रियंका गाधी पर निशाना भी साधा. साध्वी प्राची ने कहा कि प्रियंका गांधी देश के बताए कि उनका ससुराल कहां है. साध्वी प्राची ने प्रियंका पर वार करते हुए कहा कि किस हैसियत से प्रियंका गांधी बंगले में रह रही थीं.
जब बेटी की शादी हो जाती है तो वह ससुराल में रहती है. ऐसे में कांग्रेस बताए कि प्रियंका गांधी की ससुराल कहां है. साध्वी प्राची ने कहा कि अगर देश की सत्ता भगवाधारी के हाथों में होती तो राजघाट भी खाली करा लिया जाता, फिर कांग्रेस क्या करती.