हरिद्वार: निरंजनी अखाड़े के बाद संन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़े जूना अखाड़ा, अग्नि और आह्वान अखाड़े ने हरकी पैड़ी पर शाही स्नान किया. जूना अखाड़े के सहयोगी किन्नर अखाड़ा ने भी आखिर में शाही स्नान किया.
सबसे पहले जूना अखाड़े के आचार्य अवधेशानंद गिरी महाराज शाही स्नान करने पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना भी की. इसके उन्होंने नागा संन्यासियों ने मां गंगा में स्नान किया. इसके बाद सभी अखाड़ों के महामंडलेश्वरों ने अपने अनुयायियों के साथ मां गंगा में स्नान किया.
पढ़ें- हरिद्वार में दिख रही महाकुंभ की रौनक, शाही स्नान को निकले साधु-संत
जूना, अग्नि और आह्वान अखाड़ों के स्नान करने के बाद किन्नर अखाड़ा हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड पहुंचा और गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और अखाड़े के महामंडलेश्वर ने सबसे पहले मां दुर्गा पूजा की और गंगा में स्नान करने की अनुमति मांगी. जिसके बाद उन्होंने गंगा में स्नान किया.