ETV Bharat / state

अपर मेलाधिकारी की मौजूदगी में साधु संतों ने निर्माणकार्यों की रखी आधारशिला - Sadhu saints laid foundation stone

अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने अखाड़े के साधु संतों के साथ भूमि पूजन कर कोठार भंडार और संगत भवन की आधारशिला रखी. जिससे कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और साधु-संतों को कोई पेरशानी न हो.

akhaada bhoomi poojan
अखाड़ा भूमि पूजन
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 6:09 PM IST

हरिद्वार: कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए मेला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है. इसके लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी अखाड़ों में स्थाई निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कनखल स्थित निर्मल आश्रम में भी कोठार भंडार का काम शुरू हो गया. अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने अखाड़े के साधु संतों के साथ भूमि पूजन कर कोठार भंडार और संगत भवन की आधार शिला रखी. इस दौरान अखाड़े के अध्यक्ष महंत ज्ञानदेव महाराज ने सरकार और मेला प्रशासन द्वारा अखाड़ों में स्थाई निर्माण कार्य कराए जाने की पहल का स्वागत किया.

निर्मल अखाड़ा के मंहत ज्ञानदेव महाराज ने कहा कि स्थाई निर्माण होने का सबसे ज्यादा लाभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को होगा. वहीं, अपर कुम्भ मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि अखाड़ों में स्थाई निर्माण कार्य होने से हर साल होने वाला खर्च बचेगा और अगले कई कुम्भ मेलों में इनका लाभ मिलता रहेगा.

अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि अखाड़ों में भंडार और संगत हॉल के निर्माण के लिए सरकार द्वारा धनराशि अखाड़ों को दी गई है. जिसके तहत निर्मल अखाड़े में भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की गयी. मेले में आने वाले साधु-संतों और तीर्थ यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें : कुंभ मेले में गजराज की 'एंट्री' रोकेगा वन विभाग, कर रहा खास इंतजाम

निर्मल अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव महाराज ने कहा है कि आज अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह की मौजूदगी में साधु-संतों के साथ मिलकर निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है. अखाड़े में भंडार, संगत हॉल का निर्माण कराया जाएगा, जो मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और साधु-संतों के काम आएगा.

हरिद्वार: कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए मेला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है. इसके लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी अखाड़ों में स्थाई निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कनखल स्थित निर्मल आश्रम में भी कोठार भंडार का काम शुरू हो गया. अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने अखाड़े के साधु संतों के साथ भूमि पूजन कर कोठार भंडार और संगत भवन की आधार शिला रखी. इस दौरान अखाड़े के अध्यक्ष महंत ज्ञानदेव महाराज ने सरकार और मेला प्रशासन द्वारा अखाड़ों में स्थाई निर्माण कार्य कराए जाने की पहल का स्वागत किया.

निर्मल अखाड़ा के मंहत ज्ञानदेव महाराज ने कहा कि स्थाई निर्माण होने का सबसे ज्यादा लाभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को होगा. वहीं, अपर कुम्भ मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि अखाड़ों में स्थाई निर्माण कार्य होने से हर साल होने वाला खर्च बचेगा और अगले कई कुम्भ मेलों में इनका लाभ मिलता रहेगा.

अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि अखाड़ों में भंडार और संगत हॉल के निर्माण के लिए सरकार द्वारा धनराशि अखाड़ों को दी गई है. जिसके तहत निर्मल अखाड़े में भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की गयी. मेले में आने वाले साधु-संतों और तीर्थ यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें : कुंभ मेले में गजराज की 'एंट्री' रोकेगा वन विभाग, कर रहा खास इंतजाम

निर्मल अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव महाराज ने कहा है कि आज अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह की मौजूदगी में साधु-संतों के साथ मिलकर निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है. अखाड़े में भंडार, संगत हॉल का निर्माण कराया जाएगा, जो मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और साधु-संतों के काम आएगा.

Last Updated : Dec 10, 2020, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.