रुडकी: बीएसएम इंटर कॉलेज में ऑनलाइन किसानों को संबोधित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में एक ग्रामीण परिवार ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण परिवार को समझा बुझाकर शांत कराया. हंगामे के समय कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' भी मौजूद थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पीड़ित ग्रामीण को कार्यक्रम के बाद मिलने की बात कही, लेकिन केंद्रीय मंत्री ग्रामीण से मिले बिना ही वहां से निकल गए.
![Roorkee Latest News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-har-02-chos-in-kisan-samman-nidhi-conference-vis-uk10028_25122020171650_2512f_02390_946.jpg)
बता दें, बीएसएम इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एलईडी के जरिए किसानों को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे. तभी एक ग्रामीण परिवार ने कार्यक्रम में हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस ने बड़ी मुश्किल से ग्रामीण को शांत कराया.
पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मनाया क्रिसमस, सांता क्लॉज बनकर बांटी टॉफी-चॉकलेट
ग्रामीण परिवार की मांग थी कि उनका बेटा दिव्यांग है और एक कंपनी में नौकरी करता था, जिसे लॉकडाउन के दौरान नौकरी से निकाल दिया गया. जिसके बाद से उनका बेटा घर पर ही है और काफी परेशान है. ़उनकी मांग थी कि केंद्रीय मंत्री उनके बेटे को नौकरी वापस दिलाने का प्रयास करें. पीड़ित परिवार का कहना है कि वो अपनी समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ. निशंक से कई बार मिल चुके हैं, लेकिन उनको कोई सुनवाई नहीं हो रही है, सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है.