रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मच्छी मोहल्ले स्थित सिलाई सेंटर संचालक मुख्त्यार खान पर एक युवती ने अश्लील हरकत और दुष्कर्म करने का प्रयास का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि सिलाई सीखने आने वाली युवतियों के साथ आरोपी अश्लील हरकतें करता है.
एक युवती ने आरोप लगाया है कि वो 4 अक्टूबर को अपना डिप्लोमा लेने के लिए सेंटर गई थी. इस दौरान मुख्त्यार ने सेंटर का दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. युवती ने शोर मचाया तो मुख्त्यार सेंटर से भाग गया. युवती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी मुख्त्यार खान पर कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी हत्या मामला: एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने ली नाबालिग की जान, गला घोंटकर मार डाला
पीड़िता ने तहरीर में बताया कि मुख्त्यार खान सिलाई सेंटर की आड़ में गरीब युवतियों का शारारिक और मानसिक शोषण कर रहा है. गरीब युवतियां परिवार की इज्जत की खातिर शिकायत नहीं कर पा रही है. पुलिस अब इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
बता दें कि रुड़की के मच्छी मोहल्ले में मातृछाया नाम का एक सिलाई सेंटर है. इस सिलाई सेंटर पर कई युवतियां सिलाई सिखने आती है. दो युवतियों ने आरोप लगाया है कि सिलाई सेंटर का संचालक मुख्त्यार खान उनके साथ अश्लील हरकते करता है. साथ ही अश्लील बाते भी करता रहता है. आरोप है कि मुख्त्यार सेंटर में आई सभी युवतियों के साथ ऐसा ही करता है.
युवितयों का आरोप है कि मुख्त्यार डिप्लोमा देने के नाम पर ब्लैकमेल करते हुए संबंध बनाने की बात करता है. एक महिला ने आरोप लगाया कि मुख्त्यार ने उसकी बेटी के साथ अभी अश्लील हरकते की है, जिसके बाद उनकी बेटी ने सेंटर पर आना ही बंद कर दिया.