रुड़की/रामनगर: संघ लोक सेवा आयोग का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है. जिसमें प्रदेश के कई युवाओं ने सफलता हासिल की है. रुड़की की ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाली सदफ चौधरी ने यूपीएससी परीक्षा में 23 वी रैंक हासिल प्रदेश का नाम रोशन किया है. सदफ की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता काफी खुश हैं और उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं, रामनगर के कनियां गांव के रहने वाले देवांश पांडे ने यूपीएससी परीक्षा में 201वां रैंक हासिल किया है.
भगवानपुर के मोहितपुर गांव की सदफ चौधरी का कहना है कि उन्होंने घर पर ही पढ़ाई कर दो साल की कड़ी मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया है. यूपीएससी की परीक्षा में 23 वी रैंक हासिल करने वाली सदफ चौधरी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. रुड़की की बेटी ने आईएएस बनकर पूरी शिक्षानगरी का नाम रोशन किया है. सदफ चौधरी की इस कामयाबी पर परिजन खासे खुश हैं. सदफ चौधरी रुड़की के ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद इसरार की बड़ी बेटी हैं. वहीं, मोहम्मद इसरार यूपी ग्रामीण बैंक, नागल शाखा देवबंद में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं.
पढ़ें- UPSC रिजल्ट 2020: रुद्रपुर की वरुणा ने हासिल की 38वीं रैंक, शैलजा और उत्कर्ष ने भी मारी बाजी
सदफ अपने पिता मोहम्मद इसरार, माता शाहबाज बानो, बहन सायमा व भाई मोहम्मद साद के साथ रहती हैं. सदफ चौधरी ने बताया कि ये मुकाम उनको माता-पिता के आशीर्वाद से मिला है. सदफ ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. सदफ ने बताया कि परीक्षा में पास होने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की, जिस कारण उन्हें सफलता हासिल हुई. उन्होंने बताया एनआईसी जालंधर से बीटेक करने के बाद घर पर ही उन्होंने परीक्षा की तैयारी की.
बता दें कि रामनगर के कानियां गांव के रहने वाले देवांश पांडे ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर रामनगर का नाम रोशन किया है. देवांश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय भारत नंदन पांडे के पौत्र हैं.देवांश पांडे ने यूपीएससी परीक्षा में 201 रैंक हासिल किया. देवांश पांडे के पिता गोविंद बल्लभ पांडे हाईकोर्ट में कार्यरत हैं.देवांश ने द्वितीय प्रयास में यह परीक्षा उत्तीर्ण की है. देवांश की प्रारंभिक शिक्षा नैनीताल से पूरी हुई है. देवांश की उपलब्धि से परिजन खासे खुश हैं.