रुड़कीः बीती 7 अक्टूबर की रात को हुई वाहन चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वाहन भी बरामद कर लिया है. आरोपियों के पास से मोबाइल, गाड़ी की चाभियां समेत कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.
बता दें कि बीते 9 अक्टूबर को देहरादून निवासी जितेंद्र सैनी ने पुलिस में एक तहरीर दी थी. उन्होंने बताया था कि वो देहरादून से अपने अशोक लेलैंड दोस्त (मिनी ट्रक) में पेंट्स का सामान लेकर रुड़की आ रहे थे. रात के करीब ढाई बजे वो मलकपुर माजरा के पास वाहन को खड़ा कर आराम करने के लिए चले गये. जब सुबह लौटे तो माल सहित वाहन गायब था. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. साथ ही चोरों की तलाश शुरू की.
ये भी पढ़ेंः स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार, 50 हजार की नकदी भी बरामद
देहरादून में पकड़े गए चोर, सामान पुरोला भेजाः इसी कड़ी में बीती रोज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि वाहन को कुछ लोग देहरादून के सेलाकुई लेकर गए हैं. जिसके बाद पुलिस देहरादून पहुंची. जहां पुलिस ने शाहिद और पवन नाम के दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर वाहन भी बरामद कर लिया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वाहन का सामान उत्तरकाशी के पुरोला भेज दिया है. पुलिस आज दोनों को कोर्ट में पेश करेगी, जहां से उन्हें जेल भेजा जा सकता है.