रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में घर की छत पर सो रहे एक युवक का जला हुआ शव मिलने के मामले में पुलिस ने मृतक की भाभी और भतीजे को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि महिला ने पहले उसकी हत्या की और आत्महत्या दिखाने के लिए शव को जला दिया. साथ ही इस हत्या के दौरान आरोपी महिला का बेटा भी मौके पर मौजूद था.
जानकारी के मुताबिक, बीती 22 मई की सुबह मंगलौर पुलिस को दादरी में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक ज्योति ने फोन पर सूचना दी थी कि लिब्बरहेड़ी गांव में छत पर सो रहे उसके मामा की किसी ने जलाकर हत्या कर दी है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा और मौके से साक्ष्य जुटाए. जिसमें जानकारी मिली कि मृतक मुज्जफरनगर में अपनी मां जगवती के साथ रहता है और 21 मई को अपने गांव आया था जो कि नशे की हालत में छत पर सो गया. वहीं, घर में मृतक की मां जगवती, भाभी सुषमा और सुषमा का बेटा अमित व उसकी पत्नी मौजूद थे.
पढ़ें- केदारनाथ यात्राः ये लापरवाही कहीं सैकड़ों भक्तों पर न पड़ जाए भारी, VIDEO
पुलिस ने सभी से अलग-अलग पूछताछ की तो मृतक की भाभी सुषमा और भतीजे अमित ने बताया रात को करीब 11 बजे जब वह मृतक को खाना खाने के लिए बुलाया तो उसका शव छत पर अधजली हालत में पड़ा हुआ था. सुषमा ने बताया कि रात करीब 11 बजे गांव के डॉक्टर के पास गई तो दुकान बंद थी, सुबह 4 बजे फिर से डॉक्टर के पास गई तो उसने बर्न केस होने के कारण मना कर दिया, जब पुलिस ने चिकित्सक से क्रॉस चेक किया तो उसने बताया कि उसकी दुकान रात 12 बजे तक खुली थी.
जिसके बाद पुलिस ने एक बार फिर सख्ती से सुषमा और अमित से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि रात करीब 9 बजे मृतक पिंकू शराब के नशे में घर आया था और छत पर जाकर और भी शराब पीता रहा साथ ही उन्हें व उनके बच्चों को गालियां देने लगा. जब पिंकू काफी देर तक चुप नहीं हुआ तो सुषमा छत पर गई और पिंकू को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान पिंकू और सुषमा की नोक-झोंक व हाथापाई हो गई. जिसपर सुषमा ने थप्पड़ मारकर पिंकू को नीचे गिरा दिया और उसका गला अपना पैर रखकर दबा दिया.
वहीं, जब पिंकू मर गया तो अपने पुत्र अमित के साथ मिलकर हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके कपड़ों में आग लगा दी और जब मृतक की मां जगवती ने इस बाबत उनसे पूछा तो बताया कि पिंकू ने आत्महत्या का प्रयास किया है. इसके साथ ही सुषमा चिकित्सक को बुलाने के बहाने बाहर चली गई. वहीं, थोड़ी देर में मृतक की मां को बताया कि पिंकू पीने के लिए पानी मांग रहा था जो कि पानी पीते समय मर गया. पुलिस ने हत्या के आरोप में 50 वर्षीय आरोपी महिला सुषमा व 23 वर्षीय अमित को गिरफ्तार किया है.