रुड़कीः हरिद्वार के रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में दो अलग-अलग मामलों का एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने खुलासा किया है. दोनों मामलों में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार व उनसे हथियार बरामद किये हैं. आरोपियों में 4 डकैत और 5 ऑनलाइन ठगी गिरोह के सदस्य हैं. हरिद्वार SSP ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
हरिद्वार में नए पुलिस कप्तान डॉ. योगेंद्र रावत के आते ही रुड़की सिविल कोतवाली पुलिस ने उन्हें तोहफा दिया है. रुड़की पुलिस ने घर में घुसकर लूट का प्रयास करने वाले 4 डकैतों को गिरफ्तार किया है. जबकि, बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से भोले-भाले लोगों के खातों से रकम उड़ाने वाले 5 शातिर ठगों को भी गिरफ्तार किया है.
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि डबल फाटक रुड़की निवासी चिराग पाहूजा के घर में 28 अगस्त 2021 को कुछ डकैत घुस आए और तमंचा दिखाकर डराते हुए डकैती का प्रयास किया गया. विरोध करने पर डकैत भाग गए थे. मामले पर अज्ञात डकैतों पर दर्ज किए गए मुकदमे की जांच उपनिरीक्षक विनोद रावत को दी गई थी. रविवार को मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी, सोलानी पार्क रुड़की से चारों डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
रुड़की कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभिषेक सिंघल निवासी बेगमपुरा कैराना शामली, विपिन निवासी बरखंडी, शामली, हरिओम निवासी कैराना शामली और निशांत गोयल निवासी डबल फाटक मोहनपुरा रुड़की को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चारों के पास से दो तमंचे 315 बोर के, एक कारतूस और दो चाकू बरामद किया है. चारों के खिलाफ धारा 325, 3/25, 4/25 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में नशे की लत ने ली युवती की जान, परिजनों ने किया मना तो कर ली आत्महत्या
वहीं, बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से लोगों के खातों से रकम गायब करने वाले सचिन निवासी सरसावा, धूम सिंह निवासी नगला खारी सहारनपुर, अजय निवासी लक्सर, मांगेराम निवासी तेलपुरा सरसावा और लोकेंद्र निवासी झिंझाना शामली यूपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पांचों को सोलानी पार्क से जुआ खेलते पकड़ा है.
पांचों के पास से 6400 रुपये नकद, एक लैपटॉप, दर्जनों मोबाइल और दर्जनों एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह बैंक कर्मियों की मदद से लोगों के बैंक खातों की जानकारी लेते थे और उनसे फोन पर बातचीत कर जाल में फंसाने के बाद ठगी कर लेते थे. पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया है. एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि गिरोह का सरगना तलीम पासा है जो बैंगलोर में छिपा है. तलीम और बैंक कर्मियों की तलाश की जा रही है.