रुड़की: बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा और उनके पुत्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और अन्य उन लोगों में हड़कम्प मच गया जो विधायक के कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसके साथ ही रुड़की और आसपास क्षेत्र में करीब 83 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
वहीं, आज रुड़की विधायक प्रदीप के कैम्प कार्यालय में दिव्यांगों को उपकरण बांटे गए थे. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष, मण्डलों के अध्यक्ष सहित करीब 40 से 50 भाजपा कार्यकर्ता और 70 से अधिक लाभार्थी शामिल हुए. इसके अलावा करीब दर्जन भर से अधिक पत्रकार भी कार्यक्रम में शामिल रहे.
कार्यक्रम सम्पन्न होने के कुछ ही घंटों के बाद विधायक प्रदीप बत्रा और उनके बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
पढ़ें- कैम्पा के जरिये वन विभाग ने तैयार किया प्लान, एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार!
इसके साथ ही नगर के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 83 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. रुड़की सिविल अस्पताल के सीएमएस संजय कंसल ने बताया कि सीएमओ हरिद्वार के यहां से इसकी पुष्टि की गई है.
श्रीनगर गढ़वाल में 11 लोग मिले संक्रमित
श्रीनगर में रविवार के दिन 11 लोगों में सक्रमण की पुष्टि हुई है. जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. ये सभी 11 लोग श्रीनगर के विभिन्न क्षेत्र के रहने वाले है. वहीं, क्यूआर टीम इन लोगों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर रही है. साथ ही इनके सैंपल भी लिए जा रहे हैं.
वहीं, बेस अस्पताल श्रीकोट में 36 लोगों का इलाज जारी है जबकि, 3 लोगों को आईसीयू में रखा गया है. जबकि, 5 लोगो को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.