रुड़की: शहर को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए लाख दावे किए जाते हैं, लेकिन इन दावों की हकीकत बरसात की एक बारिश में खुल जाती है. रुड़की शहर की सबसे बड़ी समस्या जलभराव है. जहां एक बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो जाता है. सोमवार रात से हो रही बारिश ने रुड़की शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों को तालाब में तब्दील कर दिया है.
पूरा रुड़की शहर जलमग्न हो गया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बरसात का पानी दुकानों में घुसे से स्थानीय दुकानदार भी परेशान हैं. शहर में हालात इतने खराब हैं कि कई जगहों पर लगभग चार फीट तक पानी भर गया है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
शहर को जलमग्न होने से बचाने के लिए निगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा हर साल इस दावे किए जाते हैं, लेकिन एक ही बारिश में सारे दावे हवा हवाई हो जाते हैं. पानी निकासी के लिए नालों की सफाई के लिए लाखों-करोड़ो के टेंडर किए जाते हैं, लेकिन नतीजा सिफर रहता है.