रुड़कीः रुड़की नगर निगम के पार्षद ने निगम के मेयर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. पार्षद का आरोप है कि निगम सभागार में पार्षदों और क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के साथ मेयर की मीटिंग चल रही थी. इस बीच मेयर ने पार्षद के सुझाव से नाराज होकर मीटिंग में बदमाशों को बुला लिया. इसके बाद मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी.
रुड़की नगर निगम के पार्षद नितिन त्यागी ने मेयर गौरव गोयल पर मीटिंग के बीच पार्षद को पिटवाने के लिए बदमाश बुलाने का आरोप लगाया है. हालांकि पार्षद को अपने बचाव में पुलिस बुलानी पड़ी, जिसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले. पार्षद का कहना है कि निगम सभागार में पार्षदों और क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के साथ मेयर की मीटिंग चल रही थी.
ये भी पढ़ेंः राकेश टिकैत ने भू-कानून का किया समर्थन, कहा- मोदी सरकार में पूरा देश बिकेगा
मेयर पार्षद और वरिष्ठ नागरिकों से शहर के लिए सुझाव मांग रहे थे. लेकिन पार्षद नितिन त्यागी के सुझाव से मेयर इतने नाराज हुए कि उन्होंने मीटिंग में बदमाश बुला लिए. पार्षद नितिन त्यागी का आरोप है कि मेयर ने अपना वर्चस्व दिखाने के लिए बदमाशों को बैठक में बुलाया. पार्षद का कहना है कि मेयर ओछी और गंदी राजनीति पर उतारू हैं. वहीं इस मामले पर मेयर गौरव गोयल कुछ भी कहने से बच रहे हैं.