हरिद्वार: देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर अलकनंदा घाट के पास डंपर और छोटे लोडर वाहन की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला और दो बच्चों सहित करीब 10 लोग घायल हो गए. वहीं इस घटना के बाद एक साल का बच्चा भी गायब बताया जा रहा है.
आशंका जताई जा रही है कि एक साल का बच्चा डंपर से गिरी मिट्टी के ढेर के नीचे दब गया हो. फिलहाल बच्चे की तलाश की जा रही है. घायलों में सलाउद्दीन निवासी जमुना मिलक जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश ने बताया कि उनके घर के लोग कलियर शरीफ जियारत करके घर लौट रहे थे. पीछे से डंपर चालक ने टक्कर मारी, जिससे उनका छोटा लोडर वाहन पलट गया. इसमें कई लोग सवार थे.
पढ़ें- लक्सर में बाइक सवार बदमाशों ने व्यक्ति को दिन दहाड़े मारी गोली, मौके पर ही मौत
घायलों में इमदाद, फैजान, भूरा, इदरीसा, जुबेर और मोहम्मद शाहिद समेत कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं मृतक की अभीतक शिनाख्त नहीं हो पाई है.