ETV Bharat / state

हरिद्वार: अतिक्रमण हटाओ अभियान में प्रशासन और व्यापारियों के बीच नोकझोंक - SDM Puran Singh Rana

हरिद्वार जिला प्रशासन ने वाल्मीकि चौक से हरकी पैड़ी तक के बाजार से अतिक्रमण हटाया. ज्यादातर व्यापारियों ने अपनी दुकानों से खुद-ब-खुद अतिक्रमण हटा लिया. लेकिन कुछ जगहों पर प्रशासन की व्यापारियों के साथ नोकझोंक भी देखने को मिली.

Haridwar
हरिद्वार में अतिक्रमण
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 4:51 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 2:03 PM IST

हरिद्वार में अतिक्रमण अभियान.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में जिला प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है. आज मंगलवार को भी जिला प्रशासन ने वाल्मीकि चौक से हरकी पैड़ी तक के बाजार से अतिक्रमण हटाया. हालांकि, ज्यादातर व्यापारियों ने अपनी दुकानों से खुद-ब-खुद अतिक्रमण हटा लिया था. अभियान के तहत कुछ ही जगह पर जिला प्रशासन को मेहनत करने की आवश्यकता पड़ी. एक जगह पर प्रशासन की व्यापारियों के साथ नोकझोंक भी हुई.

अतिक्रमण को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन और व्यापारियों के बीच एक बैठक भी हो चुकी है, जिसमें व्यापारियों ने ऑफ सीजन में दुकानों से खुद-ब-खुद अतिक्रमण हटाने की बात कही थी. अतिक्रमण हटाने पहुंचे एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि बाजार से चिन्हित किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि व्यापारियों के साथ हुई बैठक के बाद अधिकतर व्यापारियों द्वारा खुद ही अतिक्रमण हटाया लिया, जो भी कार्रवाई की जा रही है वह नियमों के आधार पर हो रही है.

उन्होंने बताया कि बाजार में फिर से अतिक्रमण ना हो इसके लिए व्यापक योजना बनाई गई है, जिसके तहत रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में मैदान की फेंसिंग की जा रही है. मुख्य बाजार में विकास प्राधिकरण दुकानों के सौंदर्यीकरण करते हुए ऐसी योजना बनाई जा रही है, ताकि फिर से अतिक्रमण ना हो.

ये भी पढ़ें- यूट्यूबर सौरभ जोशी का बड़बोला बयान- मेरी वजह से उत्तराखंड को जान रहे लोग, छिड़ी अनसब्सक्राइब की मुहिम

व्यापारी नेताओं का कहना है कि हर व्यापारी जिला प्रशासन के अभियान में पूरा सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस व्यापारी ने थोड़ा बहुत अपना सामान दुकान से बाहर सजा रखा है. वह भी केवल ग्राहक को आकर्षित करने के लिए रखा गया है, जो जिला प्रशासन के कहे अनुसार हटा लिया गया है.

हरिद्वार में अतिक्रमण अभियान.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में जिला प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है. आज मंगलवार को भी जिला प्रशासन ने वाल्मीकि चौक से हरकी पैड़ी तक के बाजार से अतिक्रमण हटाया. हालांकि, ज्यादातर व्यापारियों ने अपनी दुकानों से खुद-ब-खुद अतिक्रमण हटा लिया था. अभियान के तहत कुछ ही जगह पर जिला प्रशासन को मेहनत करने की आवश्यकता पड़ी. एक जगह पर प्रशासन की व्यापारियों के साथ नोकझोंक भी हुई.

अतिक्रमण को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन और व्यापारियों के बीच एक बैठक भी हो चुकी है, जिसमें व्यापारियों ने ऑफ सीजन में दुकानों से खुद-ब-खुद अतिक्रमण हटाने की बात कही थी. अतिक्रमण हटाने पहुंचे एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि बाजार से चिन्हित किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि व्यापारियों के साथ हुई बैठक के बाद अधिकतर व्यापारियों द्वारा खुद ही अतिक्रमण हटाया लिया, जो भी कार्रवाई की जा रही है वह नियमों के आधार पर हो रही है.

उन्होंने बताया कि बाजार में फिर से अतिक्रमण ना हो इसके लिए व्यापक योजना बनाई गई है, जिसके तहत रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में मैदान की फेंसिंग की जा रही है. मुख्य बाजार में विकास प्राधिकरण दुकानों के सौंदर्यीकरण करते हुए ऐसी योजना बनाई जा रही है, ताकि फिर से अतिक्रमण ना हो.

ये भी पढ़ें- यूट्यूबर सौरभ जोशी का बड़बोला बयान- मेरी वजह से उत्तराखंड को जान रहे लोग, छिड़ी अनसब्सक्राइब की मुहिम

व्यापारी नेताओं का कहना है कि हर व्यापारी जिला प्रशासन के अभियान में पूरा सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस व्यापारी ने थोड़ा बहुत अपना सामान दुकान से बाहर सजा रखा है. वह भी केवल ग्राहक को आकर्षित करने के लिए रखा गया है, जो जिला प्रशासन के कहे अनुसार हटा लिया गया है.

Last Updated : Dec 15, 2022, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.