ETV Bharat / state

रुड़की पहुंचे मृतका के परिजन, ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप

मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकी मिली महिला के परिजन आज रुड़की पहुंचे. उन्होंने ससुरालियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

roorkee
रुड़की पहुंचे मृतका के परिजन
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 7:39 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की आदर्श शिवाजी कॉलोनी में मंगलवार को एक विवाहित महिला का शव पंखे से लटका मिला था. महिला के परिजन रुड़की पहुंच गए हैं. परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. थाने में ससुरालियों के खिलाफ तहरीर भी दी है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है.

दरअसल, बीते दिन रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की आदर्श शिवाजी कॉलोनी में एक विवाहिता का शव पंखे से लटका मिला था. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया था. साथ ही महिला के मायके वालों को सूचित कर दिया था. रुड़की पहुंचे महिला के परिजन उसके पति समेत ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

रुड़की पहुंचे मृतका के परिजन

ये भी पढ़ें: पहली बार बोले त्रिवेंद्र- तीरथ के नाम पर ही लड़ा जाएगा 2022 का चुनाव, फर्जी टेस्टिंग पर ये कहा

पुलिस ने महिला के ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और कई पहलुओं को लेकर जांच शुरू कर दी है. महिला की मां का आरोप है कि ससुराल वाले शादी के बाद से ही अधिक दहेज की मांग कर रहे थे. दहेज की मांग पूरी ना होने पर इधर कई दिनों से उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. वहीं, महिला की मां ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को सजा दिलाकर उनको न्याय दिलाया जाए.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार पुस्तकालय घोटाले में HC ने सरकार और मदन कौशिक समेत कईयों को भेजा नोटिस

वहीं, SP देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि महिला के परिजनों की ओर से तहरीर मिल गई है. तहरीर के आधार पर ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले में कई एंगल से तफ्तीश की जा रही है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा.

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की आदर्श शिवाजी कॉलोनी में मंगलवार को एक विवाहित महिला का शव पंखे से लटका मिला था. महिला के परिजन रुड़की पहुंच गए हैं. परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. थाने में ससुरालियों के खिलाफ तहरीर भी दी है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है.

दरअसल, बीते दिन रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की आदर्श शिवाजी कॉलोनी में एक विवाहिता का शव पंखे से लटका मिला था. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया था. साथ ही महिला के मायके वालों को सूचित कर दिया था. रुड़की पहुंचे महिला के परिजन उसके पति समेत ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

रुड़की पहुंचे मृतका के परिजन

ये भी पढ़ें: पहली बार बोले त्रिवेंद्र- तीरथ के नाम पर ही लड़ा जाएगा 2022 का चुनाव, फर्जी टेस्टिंग पर ये कहा

पुलिस ने महिला के ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और कई पहलुओं को लेकर जांच शुरू कर दी है. महिला की मां का आरोप है कि ससुराल वाले शादी के बाद से ही अधिक दहेज की मांग कर रहे थे. दहेज की मांग पूरी ना होने पर इधर कई दिनों से उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. वहीं, महिला की मां ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को सजा दिलाकर उनको न्याय दिलाया जाए.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार पुस्तकालय घोटाले में HC ने सरकार और मदन कौशिक समेत कईयों को भेजा नोटिस

वहीं, SP देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि महिला के परिजनों की ओर से तहरीर मिल गई है. तहरीर के आधार पर ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले में कई एंगल से तफ्तीश की जा रही है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.