लक्सर: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. सभी राजनीतिक पार्टियां प्रदेश के युवाओं को लुभाने के लिए कई वादे कर रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी प्रदेश भर में औद्योगिक क्षेत्र में 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर हरिद्वार जनपद में यात्रा निकाल रही है. जिसका समापन 8 अगस्त को ऋषि कुल मैदान में होगा.
युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने के लिए लक्सर में एक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें समाजसेवी अजय वर्मा ने सैकड़ों युवाओं के साथ राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर सिंह राणा ने कहा हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद भी जिले के युवा बेरोजगार हैं और उन्हें दूसरे प्रदेशों में जाकर रोजगार तलाशना पड़ रहा है.
पढ़ें-कांग्रेस की डूबती नैया बचाने को हरदा का हिंदू-मुस्लिम कार्ड, बलूनी ने दिया जवाब
जबकि, प्रदूषण जैसी तमाम परेशानियां हरिद्वार जिले के लोग झेल रहे हैं तो फिर उन्हें सरकार रोजगार दिलाने का जिम्मा क्यों नहीं उठाती. इसी क्रम में सरकार पर दबाव बनाने के लिए हम 8 अगस्त को हजारों युवा ऋषि कुल के मैदान में इकट्ठे होंगे. उन्होंने कहा कि अगर 2022 में उनकी सरकार बनती है तो वो स्थानीय युवाओं को औद्योगिक क्षेत्र में 70 प्रतिशत नौकरियां मुहैया कराएंगे.
पढ़ें-दिल कैसे बड़ा किया जाता है अपने बड़े भाई से सीख लो बलूनी जी- हरीश रावत
वहीं, व्यापार मंडल तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा ने पार्टी में ज्वाइन करते हुए कहा कि सरकार की कथनी और करनी में काफी अंतर है जिसका खामियाजा स्थानीय बेरोजगार युवा भुगत रहे हैं. इसलिए 8 अगस्त को रैली की जा रही है जिसमें स्थानीय युवाओं के लिए हम संघर्ष करेंगे और उनका हक दिलवाकर रहेंगे. चाहे इसके लिए हमें कितना ही संघर्ष करना पड़े हम पीछे नहीं हटेंगे.