ETV Bharat / state

एसपी सिटी ने लगाई फटकार, रानीपुर पुलिस ने दर्ज किया मामला

बीती 14 सिंतबर को अपने बेटे के साथ लौट रही एक महिला बैंककर्मी के गले से धीरवाली पास बदमाशों ने सोने की चेन झपट ली थी, जिसके बाद पीड़िता के बेटे ने इस मामले की शिकायत रानीपुर पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया. वहीं, जब पीड़ता के बेटे ने इसकी शिकायत एसपी सिटी से की तो उन्होंने रानीपुर पुलिस को फटकार लगाते हुए इस मामले में मुकदमा दर्ज करने को कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 7:56 PM IST

हरिद्वार: जिले में अपराधियों के हौसले इस वजह से बुलंद हो रहे हैं क्योंकि थाने कोतवाली में भी पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. आलम ये है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज नहीं कर रही है. ऐसे ही एक चेन लूट के मामले में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एसपी सिटी से मिली फटकार के बाद आखिरकार मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के नई धीरवाली निवासी रवि आनंद 14 सितंबर की शाम को सात बजे बैंक में कार्यरत अपनी माता को लेकर घर आ रहे थे. इस दौरान धीरवाली के पास महिला बैंककर्मी के गले से बाइक सवार युवकों ने सोने की चेन लूट ली थी. बाइक सवार लुटेरों ने चेहरे पर काले रंग का फुल हेलमेट पहना हुआ था. रवि ने दोनों को बैरियर नंबर पांच तक जाते हुए भी देखा था. इसके बाद रवि ने इस मामले में रानीपुर कोतवाली में शिकायत दी थी. मगर, रानीपुर पुलिस ने चेन लूट की घटना का मुकदमा दर्ज करना मु‌नासिब नहीं समझा.

पढ़ें- किसाऊ बांध: दिल्ली में प्रोजेक्ट को लेकर बैठक, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स कॉस्ट को लेकर चर्चा

जिसके बाद पीड़ित ने एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह से इस मामले में शिकायत भी की थी. इसके साथ ही बुधवार को उन्होंने रानीपुर पुलिस के साथ बैठक करते हुए फटकार भी लगाई थी. इस फटकार का असर यह हुआ कि पुलिस ने बैठक खत्म होते ही चेन लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है.

हरिद्वार: जिले में अपराधियों के हौसले इस वजह से बुलंद हो रहे हैं क्योंकि थाने कोतवाली में भी पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. आलम ये है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज नहीं कर रही है. ऐसे ही एक चेन लूट के मामले में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एसपी सिटी से मिली फटकार के बाद आखिरकार मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के नई धीरवाली निवासी रवि आनंद 14 सितंबर की शाम को सात बजे बैंक में कार्यरत अपनी माता को लेकर घर आ रहे थे. इस दौरान धीरवाली के पास महिला बैंककर्मी के गले से बाइक सवार युवकों ने सोने की चेन लूट ली थी. बाइक सवार लुटेरों ने चेहरे पर काले रंग का फुल हेलमेट पहना हुआ था. रवि ने दोनों को बैरियर नंबर पांच तक जाते हुए भी देखा था. इसके बाद रवि ने इस मामले में रानीपुर कोतवाली में शिकायत दी थी. मगर, रानीपुर पुलिस ने चेन लूट की घटना का मुकदमा दर्ज करना मु‌नासिब नहीं समझा.

पढ़ें- किसाऊ बांध: दिल्ली में प्रोजेक्ट को लेकर बैठक, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स कॉस्ट को लेकर चर्चा

जिसके बाद पीड़ित ने एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह से इस मामले में शिकायत भी की थी. इसके साथ ही बुधवार को उन्होंने रानीपुर पुलिस के साथ बैठक करते हुए फटकार भी लगाई थी. इस फटकार का असर यह हुआ कि पुलिस ने बैठक खत्म होते ही चेन लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.