हरिद्वार: दोबारा जीत हासिल करने के बाद हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक देर रात मां गंगा का आशीर्वाद लेने हरकी पैड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजा- अर्चना की. इस दौरान हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का गंगा सभा के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया.
गौर हो कि पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक दोबारा जीत हासिल करने पर मां गंगा से आशीर्वाद लेने पहुंचे. साथ ही मां गंगा की पूजा कर दीप दान किया. इस अवसर पर गंगा सभा ने उनको मिठाई खिलाकर स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक इस तरह से पूजा- अर्चना करने पहुंचे. इससे पहले भी जब भी उन्हें समय मिलता है वे मंदिर के दर्शन के लिए आते रहते हैं.
इससे पूर्व नामांकन दाखिल करने के समय भी वे महामाया देवी मंदिर और हरिद्वार के कोतवाल कहे जाने वाले भैरव बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे थे. वहीं मतगणना के एक दिन पहले निशंक भगवान भोलेनाथ का ससुराल कहे जाने वाले कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे.
कपड़े होते हैं खास
अक्सर, ऐसा देखने को मिलता है कि डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक जब आध्यात्मिक दौरा करते हैं तो वे कुर्ता- पजामा, जैकेट और गले में लाल रंग की चुनरी डालकर मंदिर पहुंचे हैं. जो उनका अलग अंदाज बयां करता है.