हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है. जिससे शहर के तमाम जगहों पर जलभराव की स्थित पैदा हो गई. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जलभराव की समस्या से नगर निगम के दावों की पोल खुल गई है.
वहीं, भारी बारिश से रानीपुर चंद्राचार्य चौक कृष्णा नगर, कनखल और ज्वालापुर क्षेत्र के बाजार और लोगों के घरों में जलभराव हो गया. वहीं कनखल के हनुमंत पुरम में भारी बारिश के कारण कई कारें पानी में डूब गई.
पढ़ें: पिथौरागढ़ में बादल फटने से तबाही, तस्वीरों में देखिए मंजर
हरिद्वार में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से क्षेत्र में जगह-जगह पानी भर गया है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, हरिद्वार के कनखल, ज्वालापुर और रानीपुर क्षेत्र में पानी भर गया. जिससे लोगों को आवाजाही में भी काफी परेशानी हो रही है. हरिद्वार नगर निगम के पुख्ता इंतजाम के दावों की पोल बारिश ने खोल दी है.