रुड़कीः अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के कर्मचारियों ने रेलवे विभाग और अपने उच्चाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने अपनी मांगों की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया.
उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के कर्मचारियों ने रूड़की रेलवे स्टेशन परिसर में अपनी 10 सूत्रीय लंबित मांगों के समाधान करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने अपने विभाग और आलाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बाद में मीडिया से बात करते हुए कर्मचारियों ने बताया कि उनकी 10 मांगें हैं जिनमें मुख्य मांगें पुरानी पेन्शन नीति के आधार पर पेंशन मिलनी चाहिए और नई पेंशन खत्म होनी चाहिए. वहीं रेलवे कर्मचारियों के आवासों की भी स्थिति जीर्ण शीर्ण हो चुकी है उनकी भी जल्द से जल्द मरम्मत कार्य करना चाहिए. रेलवे के गेटों पर रेलवे के अनुसार ही गेटमैन से ड्यूटी करने की भी पुरजोर मांग की.
कर्मचारियों का विभाग पर आरोप है कि उनसे 8 घंटों की बजाय 12-12 घंटों की ड्यूटी करायी जा रही है. उसने 12 घंटों की बजाय 8 घंटे ही ड्यूटी करानी चाहिए. यूनियन के पदाधिकारी सुभान खान ने कहा कि विभाग को जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा चाहिए.
यदि विभाग ने उनकी मांगों को नहीं माना तो वो रेल का चक्का जाम करने से भी नहीं चूकेंगे. पूरे मुरादाबाद मंडल के लगभग 16 हजार कर्मचारियों ने मंडल के अलग-अलग शाखाओं पर धरना प्रदर्शन किया.