हरिद्वारः बस स्टैंड के पास स्थित एक ढाबे पर देर रात एक विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप मच गया. अजगर देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. इसकी सूचना वन विभाग को दी, लेकिन वन विभाग की टीम काफी देर से पहुंची. तब तक लोगों ने अजगर को खुद ही पकड़ लिया. इस दौरान लोगों ने अजगर को क्षति भी पहुंचाई.
जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के बस स्टैंड स्थित ढाबे पर एक अजगर मिला. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. जिस समय यह अजगर बस स्टैंड के पास ढाबे पर निकला, उस समय वहां काफी लोग सो रहे थे. कुछ लोगों के शोर मचाने पर सो रहे लोग जागे और ढाबे से बाहर निकले. गनीमत रही कि अजगर की वजह से कोई हादसा नहीं हुआ. इसके बाद लोगों ने खुद ही अजगर को पकड़ लिया और इधर-उधर घसीटा.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग: कजाकिस्तान से तुंगनाथ घाटी पहुंचे 'मेहमान'
ढाबे के कर्मचारी ने बताया कि जिस जगह अजगर निकला, वहां पर काफी लोग थे. यह अजगर काफी बड़ा था. इस अजगर को स्थानीय लोगों ने खुद ही पकड़ा. कर्मचारी ने बताया कि इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी, लेकिन सूचना देने के काफी देर बाद टीम पहुंची और अजगर को ले गई.