लक्सरः शुगर मिल कॉलोनी में एक अजगर घुसने से इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों के शोर मचाने पर अजगर बिजली के पोल से लिपट गया. आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया.
जानकारी के मुताबिक, लक्सर के शुगर मिल की आवासीय कॉलोनी में लोगों को एक अजगर दिखा. जिसे देख लोगों के होश फाख्ता हो गए. मौके पर मौजूद लोगों के शोर मचाने पर अजगर पास में लगे एक विद्युत पोल पर लिपट गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन और विद्युत विभाग को दी.
ये भी पढे़ंः गहरी नींद में थे लोग, तभी हुआ तेज धमाका और फूंक गए बिजली के उपकरण
घटना की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारियों ने विद्युत आपूर्ति बंद कर दी. वहीं, वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और क्रेन के जरिए बमुश्किल अजगर को विद्युत पोल से नीचे उतारा. जिसके बाद वनकर्मियों ने उसे जंगल में छोड़ दिया. उधर, अजगर के रेस्क्यू के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.