हरिद्वार: गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने वाले शासनादेश को वापस लेने की मांग को लेकर 35वें दिन भी हरिद्वार में तीर्थ-पुरोहितों का धरना जारी रहा. शुक्रवार को तीर्थ-पुरोहितों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.
पढ़ें- राज्य सरकार को मिली गौला नदी से 2023 तक खनन की अनुमति
शुक्रवार को उपवास पर आदित्य वशिष्ठ व अनमोल कौशिक बैठे. आदित्य वशिष्ठ ने कहा के मां गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने का जो खेला जा रहा है, वे उसकी निंदा करते हैं. ऐसा करके मां गंगा का अपमान किया जा रहा है.
अनमोल कौशिक ने कहा कि सरकार को पुरोहितों की इस सही मांग को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए. बता दें कि स्कैप चैनल के शासनदेश को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 35 दिनों से तीर्थ-पुरोहित हरकी पैड़ी पर धरना दे रहे हैं.