हरिद्वार: 2021 कुंभ मेला के दौरान जंगली जानवरों के कारण कोई जान माल की हानि ना हो इसको लेकर वन प्रभाग द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं. वन प्रभाग द्वारा हरिद्वार राजाजी टाइगर रिजर्व से जुड़े रिहायशी इलाकों में 42 किलोमीटर तक सोलर फेंसिंग लगाने का काम किया जा रहा है. यह फेंसिंग बैरागी कैंप से लेकर भोगपुर तक और काली मंदिर से लेकर पीली नदी तक लगाई जाएगी. साथ ही हाथियों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने के लिए पार्क प्रशासन द्वारा हाथी रोधक दीवारों को बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. बीजेपी विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने इन कार्यों का शुभारंभ किया.
हाथी रोधक दीवार बनने से जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में आने की समस्या कुछ हद तक हल हो जाएगी. हरिद्वार का अधिकांश क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है. इसी कारण हाथी और गुलदार आए दिन रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. कुंभ मेला नजदीक है और कुंभ मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पार्क क्षेत्र से होते हुए ही हरिद्वार आते हैं.
ये भी पढ़ें: फरवरी 2021 से औली में होगी सीनियर नेशनल अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता
वन प्रभाग के रेंजर दिनेश नौडियाल का कहना है कि कुंभ मेले को देखते हुए हमने कई कार्यों के प्रपोजल शासन में भेजे हैं. हरिद्वार क्षेत्र में राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगलों से निकलकर हाथी, गुलदार और अन्य जंगली जानवर आबादी वाले इलाकों में आ जाते हैं. इस वजह से पिछले कई वर्षों में कई दुर्घटनाएं भी हुई हैं. इसकी रोकथाम के लिए सबसे बड़ी 42 किलोमीटर की सोलर फेंसिंग का कार्य शुरू किया गया है. इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में हाथी रोधक दीवारें भी बनाई जा रही हैं.
वन प्रभाग रेंजर दिनेश नौडियाल का कहना है कि सोलर फेंसिंग लगाने का कार्य गुजरात की कंपनी को मिला है. इस बार सोलर फेंसिंग हाई टेक्नोलॉजी के तहत लगाई जाएगी. पिछली बार लगाई गई सोलर फेंसिंग कारगर साबित नहीं हुई थी. इसलिए इस बार नई टेक्नोलॉजी के साथ फेंसिंग लगाने का कार्य किया जा रहा है. कुंभ मेले को देखते हुए कार्य किया जा रहा है. कुंभ में सबसे बड़ा चैलेंज मानव और जानवर संघर्ष को रोकना है.