रुडकी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी का एक और नया रूप देखने को मिला है. प्रह्लाद मोदी शेर-ओ-शायरी के भी शौकीन हैं, उनका ये अंदाज विश्वविख्यात दरगाह पिरान कलियर में हाजिरी के बाद रुड़की वापस लौटने के बाद इरशाद मसूद के आवास पर देखने को मिला. यहां अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलोरी की शायरी को सुनकर प्रह्लाद मोदी वाह-वाह करते नजर आए.
बता दें कि प्रह्लाद मोदी रुड़की के सोलानीपुरम के रहने वाले इरशाद मसूद के आवास पर पहुंचे. यहां पर वे खाने की टेबल पर शेर और शायरी का मजा लेते नजर आए. खाने की टेबल पर मशहूर अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलोरी भी मौजूद थे. अफजल मंगलोरी ने उर्दू अदब के शेर पेश किये, जिनको प्रह्लाद मोदी ने काफी पसंद किया.
ये भी पढ़ें: टिहरीः प्रसव के बाद वोट देने पहुंची क्षेत्र पंचायत सदस्य, चर्चा का विषय बनी
प्रह्लाद मोदी का ये नया रूप बहुत ही दिलचस्प रूप से सामने आया है जहां उन्होंने पहले हजरत साबिर साहब की दरगाह में हाजिरी देकर आपसी भाईचारे और सद्भाव की मिसाल कायम की. वहीं उर्दू अदब शेर-ओ-शायरी का अंदाज भी बखूबी दिखाया.