लक्सर: इस्माइलपुर-सुल्तानपुर मुख्य मार्ग पूरी तरह बदहाल हालत में है, सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. जिस कारण आए दिन इस मार्ग पर हादसे हो रहे हैं. पिछले कई वर्ष से यह मार्ग ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिससे लोगों में खासा रोष है.
पढ़ें- बदहाल सड़कें दे रही हादसों को दावत, कांग्रेसियों ने कुमाऊं कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
जर्जर सुल्तानपुर-इस्माइलपुर रोड पर 3 किलोमीटर का रास्ता तय करने के लिए ग्रामीणों को करीब आधे घंटे का समय लग जाता है. मार्ग खस्ताहाल होने से राहगीरों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस मार्ग की सुध लेने कोई भी जनप्रतिनिधि या लोक निर्माण विभाग आगे नहीं आया. जिस कारण क्षेत्रीय जनता में जनप्रतिनिधियों और विभाग के खिलाफ खासा रोष है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क की हालत काफी लंबे समय से खराब है. खराब पड़ी सड़क की ओर विभाग का कोई ध्यान नहीं है और जनप्रतिनिधि भी आंखें मूंदे हुए हैं. उन्होंने कहा कि खस्ताहाल मार्ग पर कभी भी बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है. राहगीरों ने बताया कि सुल्तानपुर से इस्माइलपुर तक का सफर सुरक्षित नहीं है. आसपास के गांव को इसी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है. यह सड़क सुल्तानपुर से इस्माइलपुर से रायसी निकालते हुए उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर को जोड़ने का काम करती है. उन्होंने आगे बताया कि लक्सर विधायक की विधानसभा का यह वह मुख्य मार्ग है. जहां से वे अक्सर गुजरते हैं और मार्ग की दुर्दशा उन्हें नहीं दिखाई दे रही है.