हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान के लिए पुलिस अभी से मुस्तैद है. हरिद्वार के संवेदनशील इलाकों में ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के रानीपुर क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों को भयमुक्त मतदान के लिए प्रेरित किया.
हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में सीपीएफ और पीएसी ने संयुक्त रूप से कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में अति संवेदनशील क्षेत्र घास मंडी चौक, पांवधोई, कटहरा बाजार, पीठ बाजार, नील खुदाना, हजजाबान, कस्साबान और रेल चौकी तक फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव को कोविड के नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष कराए जाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई.
पढ़ें- धारदार हथियार से गला रेतकर पत्नी की हत्या, 6 साल की बेटी और 10 माह के बेटे को छोड़ फरार हुआ आरोपी
ज्वालापुर क्षेत्र में अक्सर बवाल होता रहता है. ऐसे में चुनाव के दौरान कोई भी चुनाव का माहौल खराब न कर सके. इसके लिए पुलिस फ्लैग मार्च निकालकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में जुटी है.