लक्सर: पुलिस क्षेत्र में अवैध खनन रोकने के लिए अभियान चलाए हुई है. पुलिस ने अवैध खनन रोकने के खिलाफ चलाए अभियान के दौरान अवैध उपखनिज से लदे तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को कब्जे में लेकर सीज किया.
बता दें लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन का धंधा जोरों से चल रहा है. अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए लक्सर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. रविवार को लक्सर पुलिस ने लक्सर के बालावाली तिराहे पर अवैध खनन सामग्री ले जा रहे तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ लिया. जिन्हें अवैध खनन की धाराओं में सीज की कार्रवाई की.
पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस का 'ऑपरेशन मुक्ति' रोकेगा बच्चों की भिक्षावृत्ति, बनाया ये प्लान
वहीं एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि गश्त के दौरान अवैध खनन से लदे ट्रैक्टरों को देखा गया. जब उनसे इस खनन के बारे में जानकारी ली गई तो उनके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा सीज किया गया. उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.